Apple ने सोमवार रात को अपना इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी ने आईफोन 16 और आईफोन प्रो सीरीज को लांच किया लिए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं। इसके अलावा वॉच सीरीज स10,न्यू वॉच अल्ट्रा 2 और Airpods 4 पर से भी पर्दा उठाया है। आइए इन सभी प्रोडक्ट की कीमत और सभी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो सीरीज को एकदम नया अंदाज में लॉन्च किया गया है। इसमें एकदम नया डिजाइन,नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है।
iPhone 16 और iPhone Plus की कीमत
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है। जो Ultramarine,Teal,Pink,White और ब्लैक कलर है। इसमें 128 GB 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89900 रुपए है। वही आईफोन 16 pro Max (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है। iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है।
जानिए फीचर्स
iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे साथ ही इसे यूजर फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।
iPhone 16 में मिलेगा न्यू चिपसेट
आईफोन 16 सीरीज A18 चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने बताया कि यह प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है इसमें एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर दिया जिसके साथ प्राइवेसी कभी ध्यान रखा है।
आईफोन 16 प्रो सीरीज भी लॉन्च
एप्पल बीते साल की तरह इस साल भी प्रो सीरीज के तहत दो हैंडसेट को लांच किया है हालांकि इस बार कंपनी ने डिस्प्ले का साइज बड़ा किया है उनके नाम आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स है इन हैंडसेट में एप्पल इंटेलिजेंस को दिया है कंपनी ने आईफोन 16 प्रो सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है।
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया है। बीते साल लॉन्च किए गए आईफोन 16 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया था।
मिलेगा दमदार चिपसेट A18 प्रो चिप
आईफोन 16 प्रो लाइनअप में A18 प्रो चिप के साथ 16 crore Neural इंजन दिया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी यह आईफोन 15 प्रो की तुलना में 15% ज्यादा फास्ट होगा।
Read More :