“Kick 2” में salman khan का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले ‘असली शो अब होगा चालू

2014 में आई सलमान खान की फिल्म किक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। तब से फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार है। इसी बीच अब एक्टर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है जहां इसी साल ईद के मौके पर सलमान ने अपनी फिल्म सिकंदर का ऐलान किया था तो अब उनकी मोस्ट अपडेटेड फिल्म किक 2 से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने किक 2 का किया ऐलान
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने आज 4 अक्टूबर को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर किस 2 से सलमान खान की तस्वीर शेयर की है उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है यह एक शानदार किक 2 फोटोशूट था सिकंदर। फ्रॉम ग्रैंड,साजिद नाडियाडवाला।

salman khan
salman khan

फैंस के रिएक्शन
किक 2 से सलमान खान का पहला लुक सामने आते ही फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं एक ने लिखा सिकंदर के बाद डेविल। एक दूसरे ने लिखा है कि किक 2 के लिए काफी उत्साहित हूं। तीसरे ने लिखा असली शो अब चालू होने वाला है, क्योंकि अब डेविल आने वाला है।

2014 में रिलीज हुई थी फिल्म किक
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में किक के साथ काफी धमाल मचाया था। यह साजिद की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।

सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों एआर मुरुगादास की फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर में वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन भी नजर आ सकती हैं। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा 2026 में शेख खान तो 2027 में टाइगर वर्सिस पठान आएगी।

Read More :